यह योजना का मुख्य उद्देश्य जननी और उसके बच्चे की देखभाल करना है जिसके लिए सरकार उनको 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जायेंगी जिसकों सरकार तीन चरणों में देंगी। इन चरणों में गर्भवती महिलाओं को उनके गर्भधारण और प्रसव के समय ही सरकार आर्थिक सहायता प्रदान करेंगी।
गर्भवती सहायता योजना के तहत जो महिला पहली बार गर्भ धारण कर रही होंगी या दूध पिलाने वाली औरतो को सरकार 6000 रुपये की सहायता राशि प्रदान करेगी। योजना से मिलने वाली राशि सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से ट्रांसफर कर दी जाएगी, आपका स्वयं का बैंक अकाउंट होना बहुत जरुरी है जो की आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
पहली किश्त के लिए आखरी महावारी के 150 दिनों के भीतर गर्भवती महिला को आवेदन भरना होता हैं, पहली किश्त में उसे 1000 रूपए मिलते है. इसके लिए उस महिला को फॉर्म 1A भरे, एमसीपी [MCP] कार्ड की कॉपी, पहचान पत्र की फोटोकॉपी एवं बैंक पासबूक की फोटोकॉपी जमा करनी होगी ।
मातृत्व वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करना होगा। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें: